Danapur -बिहार व झारखंड क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आगामी 20 दिसंबर से 27 दिसंबर तक बिहार व झारखंड सेना भर्ती कार्यालय के नये भवन के न्यूकेएलपी ग्राउंड चांदमारी मैदान में अग्निवीर की भर्ती रैली की जायेगी . अग्निवीर सेना बहाली की रैली की तैयारी का डीएम डा चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्र समेत अन्य अधिकारियों ने सेना भर्ती अधिकारी के साथ तैयारी का जायजा लिया.
डीएम ने बताया कि भर्ती रैली को लेकर सारी तैयारिया पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली शांति पूर्वक हो जायेगा और किसी प्रकार का अव्यवस्था नही हो,इसको लेकर एसएसपी व भर्ती के सैन्य अधिकारियें के साथ जायजा लिया गया है. डीएम ने बताया कि रैेली में भाग लेने आ रहे अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का कठिनाईयों का सामना नही करेंगेे. इसको लेकर सारी तैयारी किया गया है और दंडाधिकारी समेत पुलिस बल तैनात किया गया है. डीएम ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए मैदान में मेडिकल टीम भी तैनात किया गया है. प्रवेश द्वार से बैरकेटिंग किया गया है . डीएम ने बताया कि स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद अभ्यर्थियों अग्निवीर भर्ती रैली में आ रहे है , जो प्रत्येक दिन एक हजार अभ्यर्थियों रैली में भाग लेंगे. .
डीएम ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया है. डीएम व एसएसपी ने रैली मैदान समेत आनंद बाजार प्रवेश द्वार का भी निरीक्षण किया गया है. इनके साथ एसडीओ दिव्या शक्ति व एएसपी भानू प्रताप सिंह समेत थानाध्यक्ष मौजूद थे. बता दे कि बिहार के सात जिलों के अग्निवीर सेना भर्ती रैली को लेकर 20 से 24 दिसंबर को पुरुष अग्निवीर जीडी के लिए राज्य के पटना, बक्सर व भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज व वैशाली जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे. 25 दिसंबर को पुरुष अग्निवीर ट्रेक्निकल, कार्यालय सहायक व एसकेटी के लिए पटना, बक्सर, भोजपुर सीवान, सारण, गोपालगंज व वैशाली जिले के शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी शामिल होंगे. 26 दिसंबर को पुरुष के लिए अग्निवीर ट्रेडसमैन आठवीं पास के लिए पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज व वैशाली जिले के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे. 27 दिसंबर को अग्निवीर जीडी महिला सेना पुलिस के लिए बिहार व झारखंड राज्य की शॉर्टलिस्ट के लिए महिला अभ्यर्थियों रैली में शामिल होंगी. रैली में आने वाले उम्मीदवारों की सुविधाएं ध्यान में रखते हुए रैली स्थल पर व्यवस्थाएं की गई हैं.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट