Chhapra : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग NH-531 स्थित आमडाढ़ी रेलवे ओवरब्रिज पर ऑटो और स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर में ऑटो पर सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि, दूसरा व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गया। जबकि, पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं सभी घायलों का इलाज एकमा के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। स्कॉर्पियो पर सवार लोग स्कॉर्पियो छोड़कर भागने में सफल रहे। मृतक की पहचान गंगवा गांव निवासी राजेंद्र महतो की पत्नी 45 वर्षीय धूईली देवी के रूप में हुई है। जबकि, दूसरा व्यक्ति रंगलाल महतो रसूलपुर थाना क्षेत्र के केदार परसा गांव का बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि, ऑटो पर सवार सभी मजदूर बताए जा रहे हैं। जो दाउदपुर से काम करके अपने घर रसूलपुर थाना क्षेत्र के केदार परसा गांव लौट रहे थे। इस दौरान सिवान की तरफ से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर उक्त महिला की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो स्कॉर्पियो पर सवार युवक रील्स बना रहे थे और रिल्स बनाने के चक्कर में हीं नियंत्रण खो बैठे और दुर्घटना को अंजाम दे दिया।
एकमां प्रभारी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि, पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामले की तहकीकात में जूटी है। दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट