 
                        पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच दानापुर से राजद उम्मीदवार रीतलाल यादव को पटना उच्च न्यायालय से एक बड़ा झटका लगा है। एक बार फिर हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी है। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस अरुण कुमार झा ने चुनाव प्रचार के लिए एमपी एमएलए कोर्ट से औपबंधिक जमानत की याचिका दायर करने की छूट दी है लेकिन चुनाव प्रचार के लिए जेल से छोड़े जाने की याचिका रद्द कर दी है।
बता दें कि रीतलाल यादव एक मामले में भागलपुर जेल में बंद हैं। विधानसभा चुनाव में राजद से टिकट मिलने के बाद उन्होंने नामांकन दाखिल करने के लिए एमपी एमएलए कोर्ट से औपबंधिक जमानत की मांग की थी जिसके बाद उन्हें पुलिस अभिरक्षा में दानापुर लाया गया था और उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया था।
यह भी पढ़ें - बिहार EOU की बड़ी कार्रवाई, दरभंगा में साइबर अपराध गैंग का किया खुलासा...
बता दें कि दानापुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार रीतलाल यादव कोर्ट से जमानत देने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन उन्हें जमानत नहीं दी गई है। कोर्ट में उनके वकील योगेश चंद्र वर्मा ने विशेष परिस्थिति में जमानत देने की गुहार लगाई थी जिसे अब हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है। उनके जेल में रहने की वजह से उनकी पत्नी और बेटी लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं और जनता से रीतलाल यादव के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं। हाई कोर्ट से जमानत याचिका रद्द होने की वजह से वे अभी अपने लिए चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे।