Entertainment News : दिग्गज एक्ट्रेस रेखा और उर्मिला मातोंडकर हाल ही में मनीष मलहोत्रा के घर पहुंची थीं।
इस दौरान रेखा के लुक ने सभी को हैरान कर दिया। रेखा इस बार ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ी छोड़कर एक नए और स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं।
बेज लॉन्ग श्रग के साथ व्हाइट दुपट्टा कैरी किए हुए रेखा काफी स्टनिंग दिख रही थीं। जूड़ा और ब्लैक सनग्लासेस के साथ उन्होंने अपने लुक को स्टाइलिश टच दिया था।
उर्मिला मातोंडकर भी व्हाइट कलर के नेट डिजाइन वाले लॉन्ग फ्रॉक में दिखीं। उनका लुक बेहद ही एलिगेंट और ग्रेसफुल लग रहा था।