Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1 से 30 जून के बीच ज्वाइन करने का निर्देश..

Result of constable recruitment exam released, instructions

Patna:- बिहार केंद्रीय चयन पर्षद ने 21 हजार 391 सिपाहियों के नियुक्ति का रिजल्ट जारी कर दिया है. सफल हुए अभ्यर्थियों को 1 से 30 जून के बीच ज्वाइन करने की मोहलत दी गई है। इन्हें योगदान के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपने साथ लाने के लिए कहा गया है। सभी सफल अभ्यर्थियों को उनके आवंटित इकाई में नियुक्त प्राधिकार के समक्ष योगदान करने के लिए कहा गया है। 

 इस संबंध में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि 9 मई को सिपाही बहाली से संबंधित अंतिम रिजल्ट एवं सूची का प्रकाशन किया गया है.अभ्यर्थी इसे पर्षद की वेबसाइट पर देख सकते हैं।     अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की तरफ से सिपाही के 21 हजार 391 पदों पर चयन के लिए 2023 में बहाली की विज्ञापन निकाला गया था। इसकी लिखित परीक्षा अगस्त 2024 में छह चरणों में आयोजित की गई। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक पटना में किया गया। विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 11 लाख 95 हजार 101 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए। इसमें सफल हुए 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थियों को पीईटी के लिए चयनित किया गया, जिसमें 86 हजार 539 अभ्यर्थी शामिल हुए।  शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर 21 हजार 391 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से किया गया। इसमें 10 हजार 205 पुरुष, 11 हजार 178 महिला और 8 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं। इसमें 30 बिहार राज्य में नामांकित एवं प्रशिक्षित गृहरक्षक और 68 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित शामिल हैं। कोटिवार आरक्षण के आधार पर गैर आरक्षित वर्ग के 8 हजार 556, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 2 हजार 140, पिछड़ा वर्ग के 2 हजार 570, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 3 हजार 842, अनुसूचित जाति के 3 हजार 400, अनुसूचित जनजाति के 228 और पिछड़े वर्ग की महिला कोटि के 655 अभ्यर्थी शामिल हैं।    चयनित हुए अभ्यर्थियों में 19 हजार 958 का चयन बिहार पुलिस और 1 हजार 433 अभ्यर्थियों का चयन बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के लिए किया गया है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp