Daesh NewsDarshAd

साइबर फ्रॉड के शिकार एयरफोर्स के रिटायर्ड सार्जेंट मेजर पूर्णिया में न्याय के लिए भटक रहे..

News Image

Purnia- साइबर अपराधियों के जाल में फंसे एयरफोर्स के रिटायर्ड सार्जेंट मेजर न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं. उनके खाते से 60000 से ज्यादा की वैधानिक काफी हो चुकी है, पर थानेदार शिकायत दर्ज करने को भी तैयार नहीं है..

 यह मामला पूर्णिया जिला से जुड़ा हुआ है. एयर फोर्स के रिटायर्ड सार्जेंट मेजर राज कुमार दास के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित राजकुमार दास ने बताया वे 30 नवंबर को घर से टहलने के लिए शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर गए थे सुबह 6:00 बजे टहलकर वापस अपने घर लौट रहे थे इस दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने उनसे मोबाइल छीनते हुए लाइन बाजार की ओर फरार हो गया हो हल्ला किया गया लेकिन बदमाश तब तक रफू चक्कर  गया.इसके बाद उन्होंने अपने सिम को लाक करवा दिया. ठीक इसके दूसरे दिन यानी 1 दिसंबर को जब वे रुपया निकालने बैंक गए तो उन्हें पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से साइबर फ्राड ने 63000 की अवैध निकासी कर ली है इसमें ₹12000 केनरा बैंक से जबकि अन्य रुपए की निकासी एसबीआई अकाउंट से की गई है.

इस सूचना के बाद सेवानिवृत्ति सार्जेंट मेजर ने सहायक खजांची थाने में जाकर मामला दर्ज करने का प्रयास किया लेकिन वहां थाना प्रभारी ने चोरी से संबंधित मामला दर्ज करने से मना कर दिया और गुमशुदगी का मामला दबाव देते हुए दर्ज कराया. इसके उपरांत कला भवन स्थित साइबर थाने में धोखाधड़ी से संबंधित ऑनलाइन मामला दर्ज कराया लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हु.ई इस दौरान एक शक्ति नाम के युवक ने पीड़ित को फोन कर रुपए लौटाने की बात कही पहले चरण में 18000 रुपए देने की बात की लेकिन वह रांची नहीं हुए और पूछा कि तुम कौन हो और इस घटना से तुम्हारा क्या रिश्ता है.इससे संबंधित दोनों के बीच बातचीत का एक ऑडियो भी है. खजांची और साइबर थाना द्वारा किसी तरह का कम नहीं उठाए जाने के बाद रिटायर्ड सार्जेंट मेजर राजकुमार दास ने एसपी कार्तिकेय शर्मा को आवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की.एसपी ने बहुत जल्द इस मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है, पर यह आश्वासन पूरा होता है या फिर इसी तरह से रिटायर्ड सार्जेंट मेजर को भटकना पड़ता है यह आने वाला समय बतायेगा.

 पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image