Patna :- बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां रिटायर्ड डीएसपी के बेटे ने खुद को सूट कर लिया है, इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कौशल्या अपार्टमेंट में हुई है, जहां रिटायर्ड डीएसपी अरुण कुमार चौधरी के बेटे नीरज कुमार ने खुद को गोली मार ली है जिसके बाद मौके पर ही मौत हो गई. नीरज की डेड बॉडी फ्लैट के अंदर बेड पर मिली है और पूरे शरीर एवं बेड पर खून मिला है. परिजनों ने बताया कि नीरज बेरोजगार था और उसे नशे की लत लगी हुई थी वह अक्सर शराब पीने के लिए पैसे की डिमांड परिवार से करता था और इसको लेकर लड़ाई झगड़ा भी करता था. उसकी पत्नी प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका के रूप में काम करती है और वही घर की देखरेख कर रही है. मानसिक तनाव की वजह से ही नीरज ने खुदकुशी कर ली और उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू की है.