Daesh NewsDarshAd

नालंदा में शादी से एक सप्ताह पहले रिटायर्ड फौजी के बेटे की निर्मम हत्या..

News Image

Nalanda :- शादी से एक सप्ताह पहले रिटायर्ड फौजी के बेटे की निर्मम हत्या की गई है और उसका शव कुआं से बरामद किया गया है, हत्या की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

 मृतक की पहचान नालंदा जिले के  नई पोखर मोहल्ला निवासी फौजी स्व. विजय सिंह के 32 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार उर्फ़ झुन्नू के तौर पर हुई है. मृतक मुख्य रूप से ज़मीन कारोबारी, इंजीनियर और महिंद्रा का एजेंसी भी ले रखा था. घटना की जानकारी मिलते ही गांव परिवार में कोहराम मच गई है. मृतक नीरज कुमार राजगीर के आसपास इलाक़े में अच्छा रसूखदार पूंजीपति व्यक्ति था. इसी महीने के 24 मार्च को मृतक की शादी होनी थी. 

इस संबंध में मृतक के रिश्तेदारों की मानें तो रात को खाना खाकर घर से बाहर टहलने के लिए निकला था उसके बाद वह घर नहीं लौटा तो घर परिवार वाले फोन किया लेकिन फोन भी स्विच ऑफ़ बताने लगा, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई जताते हुई और गुमशुदगी की सूचना थाना को दी. इसके बाद पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर मोहल्ले से कुछ दूरी पर स्थित कुएं के पास पहुंची, फिर कुएं से शव बरामद किया गया.उसकी हत्या कर शव को हाथ-पैर बांधकर पत्थर के साथ कुआं में फेक दिया गया था.

 नीरज की हत्या की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया .  गुस्साए परिजनों ने मोहल्ले वासियों के साथ मिलकर घंटों सड़क जामकर पुलिस प्रशासन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

  घटना की सूचना मिलते ही राजगीर अनुमंडलीय पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह  दलबल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाते हुए अपराधियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया.DSP ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है. मौक़े पर डॉग स्क्वायड और FSL की टीम को बुलाकर मामले की जांच चल रही है, जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.

नालंदा से मोहमूद आलम की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image