Hajipur- अपराधियों ने राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी को एक के बाद एक आठ गोलियां मारी है, इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, गंभीर रूप से जख्मी मुंशी को प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है.
यह वारदात वैशाली जिला क्षेत्र में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा में हुई है.पीड़ित की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर धोबघट्टी गांव निवासी मुकेश के रूप में हुई है. वह राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी के रूप में काम करता है.स्थानीय लोगों ने बताया कि मुकेश मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान पहले अपराधियों ने अपनी मोटरसाइकिल से उसे ठोकर मारा जिसके बाद मुकेश सड़क पर गिर गया, और अपराधियों के द्वारा लगातार फायरिंग की गई, इसमें कई गोली मुकेश को लगी है. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और के घायल मुकेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, थोड़ी देर के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया.
काजीपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया है कि पुलिस पूरे मामले कि जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।मौके से 8 खोखा पुलिस ने बरामद किया है।पुलिस NH पर लगा सीसीटीवी कैमरा खंगालने मे लगी हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आपसी रंजिश में यह घटना हुई है.
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट