Muzaffarpur - दाखिल खारिज के नाम पर 20 हजार घूस लेते हुए राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ा गया है. राज्य की विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है.
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखण्ड के अमरख पंचायत के राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को दाखिल ख़ारिज के नाम पर 20 हजार घुस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. विजिलेंस की टीम ने कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद सीओ कुढ़नी के सरकारी आवास पर पहुंची । सरकारी आवास पर जमीन दलाल सीओ के आवास पर जुटने लगे और छापेमारी का विरोध करने लगे ।इसी बीच पूरे मामले को कवर कर रहे पत्रकारों पर भी जमीन दलालों ने हमला कर दिया और कई पत्रकारों की पिटाई कर दी ।
पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर कानूनी करवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट