पटना: राजधानी पटना में स्थित गांधी मैदान में अब प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शारीरिक परीक्षा के लिए अभ्यास पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध गांधी मैदान में मॉर्निंग वाक करने वाले लोगों की शिकायत पर लगाई गई है जिसमें कहा गया है कि गांधी मैदान में विभिन्न कोचिंग संस्थानों के द्वारा शारीरिक परीक्षा की तैयारी कराई जाती है जिससे मैदान में कई जगहों पर गड्ढे हो रहे हैं जबकि घास की भी कमी हो रही है। इस मामले में आयुक्त ने कहा कि गाँधी मैदान जनहित से जुड़ा एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल है, लेकिन इसकी वर्तमान स्थिति संतोषजनक नहीं है। मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वाले लोगों के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इसकी खराब स्थिति को लेकर शिकायतें मिलती रही हैं। निरीक्षण के दौरान भी मैदान में घास की कमी, गड्ढ़े और धूल की समस्या सामने आई।
उन्होंने बताया कि गाँधी मैदान में कुछ कोचिंग संस्थानों और प्रशिक्षकों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को शारीरिक अभ्यास कराया जा रहा था, जिससे मैदान की हरियाली नष्ट हो रही है। इसे देखते हुए गाँधी मैदान में सभी प्रकार के शारीरिक अभ्यास पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। निर्देश का उल्लंघन करने वाले प्रशिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।आयुक्त ने कहा कि छात्रों के लिए दीघा क्षेत्र के गंगा घाट, कलेक्टोरेट घाट और अन्य घाटों पर शारीरिक अभ्यास की बेहतर सुविधा उपलब्ध है, जहां वातावरण और वायु गुणवत्ता भी बेहतर है।
यातायात व्यवस्था को लेकर आयुक्त ने कहा कि ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण निजी और सरकारी बसों का निर्धारित स्टैंड पर नहीं रुकना है। जिला परिवहन पदाधिकारी को ऐसे वाहनों की पहचान कर परमिट रद्द करने और कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।गाँधी मैदान को हरा-भरा रखने के लिए घास, पेड़-पौधों और हरियाली बढ़ाने पर जोर दिया गया है। बाउंड्री वॉल और वाकिंग ट्रैक के बीच स्वास्थ्य के लिए लाभकारी पौधे लगाए जाएंगे। वाकिंग ट्रैक की मरम्मत के लिए भवन निर्माण विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं।सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नियमित पुलिस गश्ती और सीसीटीवी निगरानी को और सुदृढ़ किया जा रहा है। गाँधी मैदान परिसर और आसपास 128 सीसीटीवी कैमरे पहले से ही सक्रिय हैं, जिनकी निगरानी स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से की जा रही है।इसके अलावा, गाँधी मैदान के चारों ओर लगे हाईमास्ट लाइट, डेकोरेटिव लाइट और स्ट्रीट लाइट के बेहतर रख-रखाव के निर्देश भी दिए गए हैं।
आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से काम करने को कहा और स्पष्ट किया कि आम जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग, तत्पर और प्रतिबद्ध है
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट