Daesh NewsDarshAd

मोतिहारी में पुलिस पर हमलावरों के खिलाफ इनाम, थानेदार और SDPO के खिलाफ भी एक्शन..

News Image

Motihari - लड़की के अपहरण के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पूर्वी चंपारण की पुलिस पर हमला हुआ, जिसमें एक दारोगा ही और एक होमगार्ड के जवान घायल हो गए. इस मामले में जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने  आरोपियों के साथ ही पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है. सात आरोपियों  पर नामजद प्राथमिकी करते हुए उनके खिलाफ इनाम की घोषणा की है जबकि संबंधित थानेदार के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है और उनका वेतन रोक दिया गया है जबकि अंचल पुलिस निरीक्षक और एसडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

 बताते चलें कि पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाने इलाके के पूर्वी सरिया पंचायत  वार्ड नंबर 3 में पुलिस पर हमला हुआ, जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस इस गांव के शंभू भगत के बेटे को गिरफ्तार करने गई थी जिस पर लड़की के अपहरण का मामला दर्ज है लेकिन युवक के परिजनों और पड़ोसियों ने मिलकर पुलिस की जमकर पिटाई कर दी जिसमें SI सोनू कुमार का सर फट गया वहीं होमगार्ड जवान मुन्ना पासवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल मे  चल रहा है.

 पुलिस के अधिकारी के अनुसार दो लड़की के अपहरण का मामला पहाड़पुर में दर्ज किया गया था जिसमें एक लड़की को बेतिया से बरामद कर लिया गया वही उसकी निशानदेही पर पुलिस पहाड़पुर इलाके के सरिया पंचायत वार्ड नंबर 3 पहुंची थी जहां पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. इससे नाराज परिजनों ने लाठी डंडे से पुलिस की टीम पर हमला कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं..

 इस घटना के सूचना के बाद तत्काल स्थानीय कोई विशेष एक्शन नहीं लिया गया इससे नाराज जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लिया है.पहाड़पुर में पुलिस टीम पर  हुए हमले मामले में 7 लोगो पर एफआईआर दर्ज हुआ है.सभी हमलावर पर 5 हजार के ईनाम की घोषणा हुई है.घटना के बाद अबतक महज एक गिरफ्तारी की वजह से एसपी ने थाना प्रभारी का वेतन रोक दिया है, वहीं अंचल पुलिस निरीक्षक और अरेराज एसडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस मामले में SP ने एक SIT का भी गठन किया है.

मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image