Desk - रंगदारी नहीं देने पर जदयू विधायक की हत्या की धमकी देने वाले अपराधी के खिलाफ बिहार पुलिस ने 2 लाख के इनाम की घोषणा की है. मामला राज्य के सीतामढ़ी जिले से जुड़ा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार रून्नीसैदपुर से जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा से रंगदारी की मांग की गई थी और रंगदारी नहीं देने पर विधायक एवं उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकी देने का आरोप कुख्यात सरोज राय पर लगा था. पुलिस की टीम काफी दिनों से सरोज राय को खोजने में लगी है पर अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. अब पुलिस मुख्यालय ने सरोज राय के बारे में सूचना देने वाले को 2 लाख इनाम देने की घोषणा की है.
इस संबंध में सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि आरोपी सरोज राय के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
बिहार एसटीएफ और सीतामढ़ी पुलिस बीते एक माह से सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली के अलावा नागालैंड, रांची और पड़ोसी नेपाल के कई इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है, पर अभी तक उसके बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई है. इसलिए पुलिस की तरफ से इनाम की घोषणा की गई है. कुख्यात सरोज राय के बारे में जानकारी देने वालों को 2 लाख का इनाम दिया जाएगा। साथ ही उनकी पहचान पुलिस पूरी तरह से गोपनीय रखेगी। अगर किसी के पास सरोज राय की जानकारी है, तो सरकारी मोबाइल पर जानकारी देकर पुलिस को सहयोग कर इनाम पाने के हकदार बन सकते हैं.