Daesh NewsDarshAd

गोपालगंज में चावल व्यवसायी की हत्या, विरोध में थावे बाजार बंद..

News Image

Gopalganj :-खबर गोपालगंज से है, जहां  अपराधियों ने चावल के बड़े व्यवसायी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी, इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

 हत्या की यह घटना गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के झझवा कोइनी गांव के पास एनएच-27 की है.मृतक की पहचान थावे बाजार निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुनील कुमार क्षेत्रों से बकाया वसूली कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेरकर सीने में चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुनील कुमार को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। व्यवसायियों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। विश्व घटना के विरोध में थावे बाजार में बुलाया गया और पुलिस से तुरंत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

 व्यापार संघ ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग करते हुए थावे बाजार बंद का आह्वान किया है।

 वहीं पुलिस पूरे मामले की छांव में जुटी है मामला दर्ज कर अपराधियों की शिनाख्त कर रही है. एसडीपीओ अभय कुमार रंजन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है जल्दी पूरे मामले का खुलासा करेगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image