Daesh NewsDarshAd

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का कमाल, गढ़ दिया इतिहास

News Image

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई में खेला जा रहा है. ऐसे में इस आखिर मैच में भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत ने कमाल कर दिखाया है. वह कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय तो बने ही, साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर पाया. पंत उस समय बल्लेबाजी करने आए जब टीम मुश्किल में फंसी हुई थी. उस समय आकर भारत के संकट मोचक बने पंत ने अपना 13वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा.

ऋषभ पंत का यह टेस्ट क्रिकेट में 13वां अर्धशतक है, उन्होंने 50 रन का आंकड़ा 36 गेंदों में पार किया. यह किसी भी भारतीय द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक है. पंत के अलावा इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल, हरभजन सिंह और सरफराज खान का भी नाम शामिल है. बता दें, टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी ऋषभ पंत के नाम है. इस भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ 2022 में 28 गेंदों पर यह कारनामा किया था.

ऋषभ पंत ने इसके अलावा एक और रिकॉर्ड बनाया जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में और कोई नहीं बना पाया है. ऋषभ पंत ने इस पारी में 2 छक्के जड़े. पंत के इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 66 छक्के हो गए हैं जो उनके द्वारा खेली गई (65) पारियों से अधिक है. ऋषभ पंत ने अभी तक 38 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 65 बार बैटिंग करने का मौका मिला है. वह कम से कम 50 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके छक्के उनकी पारियों से अधिक है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image