Daesh NewsDarshAd

ऋषभ पंत की टीम LSG की धाकड़ जीत, मुंबई इंडियंस को हराया, कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल ?

News Image

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम LSG ने धाकड़ जीत दर्ज की. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया. बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 203 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई 20 ओवरों में 191 रन ही बना सकी और लखनऊ ने मुकाबला जीत लिया.वहीं, इस जीत के बाद अंक तालिका में एमआई नीचे गिर गई है जबकि लखनऊ को फायदा हुआ है. प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो, इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस अंक तालिका में छठे नंबर पर थी. लखनऊ से हारने के बाद मुंबई इंडियंस 7वें नंबर पर आ गई है. ये उसकी चौथे मैच में तीसरी हार है. 2 अंकों के साथ मुंबई का नेट रन रेट +0.108 है. लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत का फायदा हुआ है, वह अंक तालिका में 7वें से छठे नंबर पर आ गई है.

बता दें कि, ये उसकी चौथे मैच में दूसरी जीत है. 4 अंकों के साथ टीम का नेट रन रेट +0.048 है. वहीं, आईपीएल अंक तालिका में अभी पहले नंबर पर पंजाब किंग्स है, जिसने अपने दोनों मैच जीते हैं. टीम का नेट रन रेट +1.485 है. दूसरे नंबर पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट +1.320 है, उसने भी दोनों मैच जीते हैं. 3 मैचों में 2 जीत के साथ आरसीबी तीसरे नंबर पर है. गुजरात ने भी 3 में से 2 मैच जीते हैं और वह चौथे नंबर पर है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image