Join Us On WhatsApp

सबरंग फिल्म अवार्ड्स में सुपरस्टार रितेश पांडेय को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड....

Ritesh Pandey Awarded by Best Actor

भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने सुपरस्टार रितेश पांडेय को सबरंग फिल्म अवार्ड्स 2024 में बेस्ट एक्टर के प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया। इस सम्मान के साथ रितेश ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी अदाकारी ने दर्शकों और समीक्षकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। अपनी फिल्मों में उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया और दर्शकों से भरपूर सराहना पाई।

सबरंग फिल्म अवार्ड्स भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड समारोहों में से एक है, जहां हर साल बेहतरीन कलाकारों और फिल्ममेकर्स को सम्मानित किया जाता है। इस बार अवॉर्ड फंक्शन में भोजपुरी सिनेमा के तमाम दिग्गज सितारों ने शिरकत की और इस सम्मानित अवसर का हिस्सा बने। रितेश पांडेय का यह अवॉर्ड जीतना उनके करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, और यह उनके फैंस के लिए भी गर्व का पल है।

अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद रितेश पांडेय ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह अवॉर्ड मेरे लिए बेहद खास है। मैं अपने सभी फैंस का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर इतना प्यार और विश्वास बनाए रखा। यह मेरी पूरी टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है, और मैं इसे अपने फैंस को समर्पित करता हूं।"

रितेश पांडेय की यह उपलब्धि भोजपुरी सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है और यह दर्शाता है कि इंडस्ट्री में उनकी जगह और योगदान कितना अहम है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp