पटना: चुनाव कोई भी हो, प्रत्याशी के प्रचार में उनके सर्मथकों के साथ परिवार के सदस्य भी जरुर जाते हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में भी ऐसा कुछ देखने को मिल रहा है लेकिन एक प्रत्याशी की पत्नी को अपने पति के लिए चुनाव प्रचार करना भारी पड़ गया। उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और अब विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। यह प्रत्याशी हैं दानापुर से राजद विधायक और प्रत्याशी रीतलाल यादव जिनकी पत्नी के विरुद्ध चुनाव प्रचार करने के आरोप में अब मामला दर्ज किया गया है। उनके विरुद्ध अब कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू कुमारी के विरुद्ध खगौल के अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल राजद विधायक एवं प्रत्याशी रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू कुमारी एक सरकारी शिक्षिका हैं और वह एक स्कूल में हेडमास्टर हैं। उनके विरुद्ध शिकायत में कहा गया है कि वह सरकारी सेवा में रहते हुए एक प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रही हैं। लिखित शिकायत में अंचलाधिकारी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो और स्क्रीनशॉट में वह अपने पति के समर्थन में प्रचार करती हुई दिख रही हैं। आईएनएस सुबूतों के आधार पर उनके विरुद्ध अब चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। मामले में जानकारी मिल रही है कि SDO दिव्या शक्ति ने जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख कर रिंकू कुमार के निलंबन की भी अनुशंसा की है।
यह भी पढ़ें - दुलारचंद यादव की हत्या से कितना बदलेगा मोकामा का समीकरण? अब तक लगातार रहा है भूमिहार नेता का बर्चस्व...
अधिकारियों की मानें तो अगर आरोप सही पाया जाता है तो फिर रिंकू कुमारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि रिंकू कुमारी सरकार पद का दुरूपयोग करते हुए अपने पति के पक्ष में चुनावी प्रचार कर रही हैं। हालांकि अब तक इस मामले राजद की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इधर रिंकू कुमारी प्रशासन पर बार बार परेशान करने का आरोप जरुर लगाया है। उन्होंने कहा पहले भी कहा है कि पुलिस अक्सर उनके घर आती है और परिवार समेत रिश्तेदारों को भी तरह तरह की धमकियां देती है।
बता दें कि दानापुर विधानसभा सीट से रीतलाल यादव राजद की टिकट पर प्रत्याशी हैं जबकि उनके विरुद्ध भाजपा की टिकट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव हैं। रीतलाल यादव खुद भागलपुर जेल में बंद हैं। उन्होंने कोर्ट से कई बार कोर्ट जमानत की गुहार लगाई लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी। जेल में होने की वजह से उनका चुनाव प्रचार का जिम्मा उनकी पत्नी और बेटी ने संभाला हुआ है।
यह भी पढ़ें - यादवों के विरुद्ध करते हैं टिप्पणी, बिहार आने पर मार देंगे गोली, BJP सांसद को फोन पर मिली धमकी तो...