राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है
उनसे पूछा गया कि अमित शाह को लेकर उन्होंने बयान दिया था कि अमित शाह बिना डाटा के बिहार आकर बोलने लगते हैं इसको उन्होंने कहा कि लगातार खुद वह बिहार से बाहर रहते हैं विधानसभा में नहीं रहते हैं और अमित शाह के बारे में वह क्या बोलेंगे मेरा उनसे सलाह है कि पहले बिहार के बारे में बिहार के बारे में रहे बिहार में रहे तब बोले
वक्फ बल पर उन्होंने कहा कि यह जो राष्ट्रीय जनता दल के साथ जो लोग हैं यह लोग सेकुलरिज्म के नाम पर दोगलापानी करते हैं हम लोगों का काम है हर धर्म हर धर्म हर जात के लोगों को लेकर चलना