बाबा भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए भाषण पर राजनीति शुरू
अमित शाह देश के गृह मंत्री नही पागल मंत्री हैं
चिराग पासवान और जीतन राम मांझी बाबा साहब का अपमान हो रहा था तो सदन में हंस रहे थे
शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर के ऊपर दिए गए भाषण पर अब सियासत तुल पकड़ता जा रहा है
राजद ने गृह मंत्री अमित शाह को पागल मंत्री बताया है
राजद के नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने प्रसाद रूपी आरक्षण देश को दिया है
आज देश में बड़े-बड़े अधिकारी और राजनेता बाबा भीमराव साहब द्वारा बनाए गए व्यवस्था के चलते बने हैं
मैं भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को चुनौती देता हूं कि वह स्पष्ट तौर पर कहें की वह आज के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का नाम कभी नहीं लेंगे
राजद ने बड़ा हमला केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान पर किया है
राजद ने कहा है कि यह दो नेता सिर्फ अपने परिवार के लिए जीते हैं इन्हें दलित, महादलित से कोई मतलब नहीं है
अमित शाह जब यह भाषण दे रहे थे तो यह दोनों नेता संसद में हंस रहे थे
अमित शाह ने जो वक्तव्य पार्लियामेंट में दिया उससे आज पिछड़ा, अति पिछड़ा के मन में बड़ी चोट है
यह बीजेपी वाले संविधान के खिलाफ हैं, संविधान पर चोट पहुंचाते हैं।
यह संविधान के खिलाफ काम करने वाले लोग हैं
देश के 90 प्रतिशत जो दबे कुचले लोग हैं वह आज कह रहे हैं कि हम अमन छीन लेंगे चैन छीन लेंगे जो बाबा साहब का अपमान करेगा उसके अर्थी से कफ़न छीन लेंगे
बाबा साहब सिर्फ संविधान बनाने वाले नहीं वो हमारे भगवान हैं