Daesh NewsDarshAd

राजद की अमित शाह के बयान पर प्रेसवार्ता

News Image

बाबा भीमराव  अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए भाषण पर राजनीति शुरू

अमित शाह देश के गृह मंत्री नही पागल मंत्री हैं

चिराग पासवान और जीतन राम मांझी बाबा साहब का अपमान हो रहा था तो सदन में हंस रहे थे

शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर के ऊपर दिए गए भाषण पर अब सियासत तुल पकड़ता जा रहा है 

राजद ने गृह मंत्री अमित शाह को पागल मंत्री बताया है

राजद के नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने प्रसाद रूपी आरक्षण देश को दिया है 

आज देश में बड़े-बड़े अधिकारी और राजनेता बाबा भीमराव साहब द्वारा बनाए गए व्यवस्था के चलते बने हैं 

मैं भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को चुनौती देता हूं कि वह स्पष्ट तौर पर कहें की वह आज के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का नाम कभी नहीं लेंगे 

राजद ने बड़ा हमला केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान पर किया है 

राजद ने कहा है कि यह दो नेता सिर्फ अपने परिवार के लिए जीते हैं इन्हें दलित, महादलित से कोई मतलब नहीं है

अमित शाह जब यह भाषण दे रहे थे तो यह दोनों नेता संसद में हंस रहे थे 

अमित शाह ने जो वक्तव्य पार्लियामेंट में दिया उससे आज पिछड़ा, अति पिछड़ा के मन में बड़ी चोट है 

यह बीजेपी वाले संविधान के खिलाफ हैं, संविधान पर चोट पहुंचाते हैं।

यह संविधान के खिलाफ काम करने वाले लोग हैं

देश के 90 प्रतिशत जो दबे कुचले लोग हैं वह आज कह रहे हैं कि हम अमन छीन लेंगे चैन छीन लेंगे जो बाबा साहब का अपमान करेगा उसके अर्थी से कफ़न छीन लेंगे

बाबा साहब सिर्फ संविधान बनाने वाले नहीं वो हमारे भगवान हैं

Darsh-ad

Scan and join

Description of image