केंद्रीय मंत्री जितना राम मांझी पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर का बड़ा हमला कहा कि जब यह मंदिर गए थे तो गंगा जल से धोया गया था अब इन्हीं का झूठा उठा रहे हैं। अगर यह कहे कि हम भी अंबेडकर के दीवाने तो समझिए पाखंडियों का बाप है।आपके मुख्यमंत्री को आज भी धो रहा है आप कहां बैठे हो और यह कहा जाता है कि जो कौम अपने पुरखो अपमान का इतिहास नहीं जनता है, वह बदला नहीं ले सकता है।इसलिए यह बताइए आपका पुरखा आज भी अपमानित हो रहा है।