मकर संक्रांति के साथ बिहार में सियासी बयानबाजी तल्ख हो गई है शक्ति यादव का ने BJP और NDA घटक दल को लेकर बड़ा बयान दिया है शक्ति ने कहा कि यह साल चुकी चुनावी साल है इसलिए यह साल बिहार के लोगों के लिए शुभ होगा इस साल BJP NDA उखाड़ बिहार से उजड़ जाएगा बिहार में कहीं नहीं रहेगा वही BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल द्वारा लालू यादव के तरफ से भोज में निमंत्रण नहीं दिए जाने के बयान पर शक्ति यादव ने कहा कि BJP और NDA के लोग इतना खा लिए है की अब छप्पड़ उजड़ने की नौबत आ गई है इधर शक्ति ने एक बार फिर से DK TAX को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला है शक्ति सिंह यादव ने कहा कि TAX को लेकर जब तेजस्वी यादव ने बयान क्या दिया सत्ता पक्ष में बेचैनी दिख रही है DK का बेटा से ED ने पूछताछ की है RCP TAX में लोक लजा और हया भी था वो नालंदा से थे वो पदथापन में थोड़ा बैलेंस था लेकिन DK TAX में कोई बैलेंस नहीं है डाकबंगला चौराहा से लेकर पूरे पटना में A TAX V TAX भी है DK TAX कि अभिशाप है बिहार के लिए मंत्री विधायक को भी DK TAX से गुजरना पड़ता है वही शक्ति ने यह भी कहा की बिहार के मुख्यमंत्री चेतन अवस्था में आ गए है अब उनको मंत्री गाइड कर रहे है ।