Daesh NewsDarshAd

राजद प्रवक्ता शक्ति यादव की प्रेसवार्ता

News Image

राजद ने नीतीश कुमार पर उठाया बड़ा सवाल

राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आखिर में नीतीश कुमार यात्रा पर हैं तो कोई फुटेज नहीं दिखा अभी तक आखिर 225 करोड़ की राशि का दुरुपयोग ही तो हो रहा हैं ये दुर्गति यात्रा नहीं तो क्या

वहीं कहा कि बिहार में रिटायर्ड अधिकारियों का खौफ फैला हुआ हैं 

बिहार के पूर्व डीजीपी आर एस भट्टी को रिटायर्ड अधिकारी हटाने के लिए मजबूर कर दिया

रिटायर्ड अधिकारी अपने जूते के नोक पर पुलिस अधिकारी को रखता है 

बिहार में पुलिस विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रहे हैं 

नीतीश कुमार के द्वारा बार– बार बोलने पर की अब गलती नहीं होगी दो बार हो गई इस पर शक्ति यादव ने कहा कि वो सब स्क्रिप्टेड बयान हैं उनका

बीपीएससी के मुद्दे को लेकर कहा कि राजद पूरी तरह इस मुद्दे पर गंभीर हैं 

कोचिंग माफिया और बीजेपी का बेबी प्रोडक्ट इस पर दिखावा करने में लगे हुए हैं 

वही PMCH में नीट का जला अंसार शीट  मिलने को लेकर कहा कि अगर आंसर शीट जला हुआ मिला तो यह एक गंभीर मामला हैं 

अवैध रूप से छात्र हॉस्टल में रह रहा था तो प्रशासन की मिली भगत है 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image