Daesh NewsDarshAd

राजद संसद मनोज झा का बयान

News Image

 तेजस्वी यादव बिहार में युवाओं को लेकर लड़ेंगे चुनाव युवाओं के लिए लाएंगे बड़ा कार्यक्रम इसको लेकर तैयारी शुरू कर दिया यह दवा राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद तेजस्वी यादव के करीब मनोज झा ने कर दिया है 

 उन्होंने कहा कि दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा आई है यहां भी 27 है क्या  बिहार के बारे में मत पूछिए हम लोग तैयारी कर रहे हैं पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे

 उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है और आने पर इसकी जानकारी आपको दी जाएगी

 दिल्ली झांकी है बिहार बाकी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जिनके बयान है वह कहां टिक पाएंगे यह समझ लीजिए 

 प्रधानमंत्री के बिहार फिर दौड़े पर कहां की प्रधानमंत्री आने से कौन रोक सकता है कुंभ में भी गए थे एक लिस्ट ही जारी कर देते उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो आई लेकिन युवाओं के लिए कुछ न कुछ देकर जाइए 

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने की संभावनाओं के सवाल पर कहा यह तो स्पैक्यूलेशन का सवाल है इस पर क्या जवाब देना है

 मणिपुर के मुख्यमंत्री की स्थिति पर कहां की बहुत दूर देर कर दी हुजूर आते आते.

 प्रशांत किशोर के पार्टी के जनता दलों के खुलासे पर कहा कि इन दोनों का घरेलू मामला है

Darsh-ad

Scan and join

Description of image