Daesh NewsDarshAd

गिरफ्तारी के विरोध में दानापुर में सड़क जाम, पुलिस ने चटकाई लाठियां..

News Image

Danapur - दानापुर में नोटिस मिलने के बाद हंगामा कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज करके हटाया, इससे स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति रोष है.

बताते चलें कि दानापुर थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलोनी में रैयती ज़मीन के विवाद में कोर्ट के द्वारा 107 के तहत नोटिस होने के बाद भी उपस्थित नहीं होने के कारण पुलिस के द्वारा गिरफ़्तारी किये जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ के पास दानापुर-गाँधी मैदान मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा करने लगे,जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि बिस्कुट फैक्ट्री से मिथिला कॉलोनी तक रास्ता निकाला जाना है... इसके लिए प्रशासन के द्वारा नापी भी कराई गयी.इसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त था.बढते विवाद को लेकर कोर्ट के द्वारा 107 के तहत कुल तेरह लोगो पर मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में पांच लोगों ने अपना बेल करा लिया था.... मगर बाकी लोग कोर्ट में उपास्थित नहीं हुए.कोर्ट के द्वारा वारंट जारी कर दिया गया था जिसके तामिला के लिए पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को थाना ले आई. इसी के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि कोर्ट के नोटिस मिला था.मगर पुलिस बगैर बताये घर में घुस कर महिलाओं के साथ मारपीट कर थाने ले गयी.

 इस बाबत दानापुर सीओ ने बताया कि सभी बातों की जाँच कर दानापुर एसडीओ को दिया गया है.. उनके द्वारा जाँच की जा रही है. इस संबंध में  दानापुर एसडीपीओ-1 भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कोर्ट का वारंट था उसी की तामिला की गयी है... चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसी का लोग विरोध कर रहे थे और सड़क पर आगजनी कर आवागमन ग्रामीणों के द्वारा किया गया था.सभी लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उधर जाम कर रहे लोगों को पुलिस के द्वारा काफी समझाया-बुझाया गया मगर जाम कर रहे लोग किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं थे.अंत पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर जाम को हटवाया .जाम खुलने से लोगों ने राहत की साँस ली 

दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image