Desk:- दिन में साधु का वेश धारण करके घरों की रेकी कर रात में सहयोगियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम देने वाले हीरो का खुलासा बिहार के शिवहर पुलिस ने किया है. इस मामले में पुलिस ने हीरो के मुख्य सरगना दरभंगी सहनी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बताते चलें कि 8 मई की रात को शिवहर के सुगीया में रंजीत कुमार के घर डकैतों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई थी.तकनीकी साक्ष्य और वैज्ञानिक तरीके दिए गए जांच के बाद पुलिस ने डकैती करने वाले गिरोह का खुलासा किया है.मुखबिरों की मदद से डकैती कांड में शामिल तीन अपराधियों को धर दबोचा गया.
एसपी ने शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि डकैत गिरोह का सरगना दरभंगी सहनी पूर्वी चम्पारण जिले के पताही थाना क्षेत्र का रहने वाला है.उस पर शिवहर समेत सीतामढ़ी और पूर्वी चम्पारण जिले में विभिन्न थानों में डकैती और लूट का मुकदमा दर्ज है. डकैत गिरोह के अन्य दो सदस्य हबीब अंसारी और हंसराज सहनी उर्फ निरंजन को भी गिरफ्तार किया गया है.इनके पास से 10 हजार रुपये कैश, दो सोने की बालियां, पांच चांदी के पायल और चांदी की बिछिया बरामद की हैं.
एसपी ने गिरोह के कार्य शैली की जानकारी देते हुए बताया कि ये अपराधी दिन के उजाले में साधु का वेश धारण कर रेकी करते थे, और पूरी जानकारी इकट्ठा करने के बाद रात में हथियार के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे.