Patna City :-बिहार में अपराधी बेखौफ होकर लूटपाट कर रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना के मेहंदी गंज थाना क्षेत्र के नवनीत नगर कॉलोनी का है जहां बीती रात अपराधियों ने चाकू की नोक पर बच्चे और महिला को बंधक बनाकर पूरे घर का जेवरात और नगद रुपए लेकर फरार हो गया. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत के माहौल में है.
घर के सदस्यों का कहना है कि अपराधियों ने पहले दरवाजा खटखटाया उसके बाद घर में जबरन घुस गया इसके बाद बच्चे को बंधक बनाकर महिला की गर्दन दबा दिया.4 से 5 अपराधी घर में घुसे और कुछ बाहर के लोगों पर नजर बनाए रखें. घर में घुसकर सभी घर के अलमारी को खंगाला और सभी सोने के जेवरात और नगद रुपए लेकर फरार हो गए.
सूचना मिलने पर स्थानीय तन की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की है.स्थानीय थाना को मिलती है. इस संबंध मेहंदी गंज थाना अध्यक्ष और पटना सिटी डीएसपी 2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है मामले की छानबीन की जा रही है.घर में करीब चार लोग घुसकर घटना को अंजाम दिया हैं और करीब डेढ़ लाख नगद रुपए समेत कुछ सोने चांदी के गहने चोरों द्वारा लूटा गया हैं फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट