Daesh NewsDarshAd

कटिहार में लुटेरी गैंग का खुलासा, तीन महिला गिरफ्तार

News Image

Katihar :- लुटेरी लेडी गैंग को का खुलासा कटिहार पुलिस ने किया, और तीन महिला को गिरफ्तार किया है। ये लुटेरी लेडी गेंग कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज की रहने वाली है.

इस सम्बन्ध में एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि सहायक थाना पुलिस ने इस पूरे मामले को उद्वेदन किया है। आंगनबाड़ी सेविका नयाटोला  निवासी रीना देवी मिर्चाईबारी सेंट्रल बैंक ब्रांच से 27 हज़ार पोषाहार की नगद राशि अपने अकाउंट से निकाल कर बैंग में रखकर घर की तरफ लौट रही थी, ई-रिक्शा से घर के पास उतारने के बाद जब वह महिला ने अपनी बैग चेक किया तो उनके बैग से 27 हज़ार का गायब था, आनन फानन में उन्होंने सहायक थाना पहुंचकर इस मामले से जुड़े विषय पर आवेदन दर्ज करवाया जब दूसरे दिन वह बैंक आया जो तीनों महिला उनके साथ ई रिक्शा में बैठी थी वह लोग फिर से बैंक में मिल गई इसके बाद पीड़ित महिला जब शक के आधार पर उन महिलाओं को रोक कर हंगामा मचाया और पुलिस को इसकी सुचना दिया तब पुलिस ने जब उन तीनो महिला को रोक कर सख़्ती से पूछताछ की तो तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।बड़ी बात यह है कि उन लोगों के पास बैग से चुराए गए 27 हज़ार नगद भी बरामद कर लिया गया है। 

कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image