Patna City - बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां एक छड़ दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना नदी थाना क्षेत्र के मोज़ीपुर के पास की है, जहां उदय राय नामक दुकानदार को घर के बाहर अपराधियों ने गोली मार दी।
हत्या की इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छांव में झूठी है. आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार मौजपुर निवासी उदय राय का छड़,बालू और गिट्टी का दुकान है। वे प्रतिदिन की तरह दुकान को बंद कर बुलेट पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे कि अचानक अपराधियों ने उनके घर के पास ही उनके सर में गोली मार दी और मौके वारदात से फरार हो गया। इधर मृतक उदय राय को गोली लगने के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच मच गई। आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन-फानन में मृतक उदय राय को इलाज हेतु पटना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज के दौरान मौत हो गई.
हत्या की खबर सुनते ही व्यवसायी उदय राय के घर पर कोहराम मच गया। शुक्रवार की सुबह भारी संख्या में लोग उनके आवास पर इकट्ठा हो गए। आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पटना बख्तियारपुर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया गया है। घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ निखिल कुमार और थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस परिजनों को समझने के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट