Join Us On WhatsApp

रोहिणी के निशाने पर कौन? सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा 'नजर भी दुरुस्त है और निशाना भी...'

राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर सोशल मीडिया पोस्ट कर सनसनी मचा दी है. रोहिणी ने हथियार के साथ पोस्ट कर लिखा है कि सही गलत पहचानने की नजर भी दुरुस्त है और निशाना भी. इसके बाद अब चर्चा तेज हो गई है...

Rohini acharya post on social media
रोहिणी के निशाने पर कौन? सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा 'नजर भी दुरुस्त है और निशाना भी...'- फोटो : Darsh News

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अक्सर बिहार की राजनीति में सक्रिय रही हैं। इसी सक्रियता की वजह से लालू यादव ने उन्हें सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया लेकिन वह हार गई फिर भी बिहार की राजनीति में सक्रिय रहीं। बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की बुरी हार के बाद रोहिणी आचार्य अचानक एक दिन सोशल मीडिया पोस्ट कर जानकारी दी कि वह अपने परिवार से रिश्ता तोड़ रही हैं साथ ही वह अब राजनीति से भी दूर रहेंगी।

रोहिणी आचार्य के के परिवार से दूर होने के मामले में आरोप उनके भाई तेजस्वी यादव और उनके दो सहयोगियों पर लगा। हालांकि इस बीच रोहिणी आचार्य काफी दिनों तक सोशल मीडिया से पर भी कुछ खास तरह के पोस्ट करने से बचती रहीं लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने बड़ा निशाना लगाया है। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ अपना फोटो पोस्ट किया है और लिखा है कि 'सही गलत पहचानने की नजर भी दुरुस्त है और निशाना भी ..।' 

यह भी पढ़ें     -      मकर संक्रांति पर आयोजित भोज में तेज प्रताप सीएम, डिप्टी सीएम को भी करेंगे आमंत्रित, भाई तेजस्वी के नाम पर...

रोहिणी के इस पोस्ट के बाद अब चर्चा तेज हो गई है कि आखिर रोहिणी आचार्य किसके ऊपर निशाना लगाने की बात कर रही हैं। माना जा रहा है कि वह अपने भाई तेजस्वी और उनके सहयोगियों पर निशाना लगाने की बात कर रही हैं क्योंकि उन्होंने तेजस्वी के सहयोगी संजय यादव पर गंभीर आरोप लगा कर अपने पिता के घर से निकल गई थी और कभी वापस नहीं आने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें     -      विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग पहुंचा पूर्वी चंपारण, विराट रामायण मंदिर में किया जायेगा स्थापित...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp