Join Us On WhatsApp

रोहिणी दीदी ने कभी भी..., तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी मीडिया के सामने कहा...

रोहिणी दीदी ने कभी भी..., तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी मीडिया के सामने कहा...

Rohini didi never
रोहिणी दीदी ने कभी भी..., तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी मीडिया के सामने कहा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में ही घमासान मचा हुआ है। पहले प्रेम प्रसंग को लेकर लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया तो अब सारण की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और लालू की बेटी रोहिणी आचार्य भी अपने ही परिवार के विरुद्ध खड़ी हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने परिवार और पार्टी को अनफॉलो तो कर ही दिया है साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये हमले करने से भी बाज नहीं आ रही हैं। रोहिणी के निशाने पर मुख्य रूप से तेजस्वी यादव के सलाहकार और राज्यसभा सांसद संजय यादव हैं। अब पहली बार तेजस्वी यादव ने रोहिणी आचार्य के आरोपों पर जवाब दिया है। 

राजधानी पटना में पत्रकारों से बात करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने NDA की बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत महिलाओं को दस हजार रूपये दिए जाने के सवाल पर कहा कि हमने कल भी कहा था कि बिहार की महिला अकल में और सीएम नीतीश अकल में नंबर वन हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी हमले किये और कहा कि सारा पैसा राज्य सरकार है, केंद्र का एक भी पैसा नही है लेकिन पीएम मोदी बिहार की जनता को मुर्ख बना रहे हैं। वे लोग माई बहिन मान योजना का नकल कर एक या दो बार महिलाओं के खाते में रूपये तो भेज देंगे लेकिन चुनाव बाद फिर वे महिलाओं को दी गई राशि वसूलने की कवायद में भी जुट जायेंगे। बिहार की जनता सब कुछ जानती है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजद सरकार पर हमले पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह भाजपा की गलतफहमी है। आप पिछले एक महीने का रिकॉर्ड निकाल लीजिये, कम से कम 100 रेप की घटनाएँ घटी होंगी, हमारे घर के आगे जब गोली चल सकती है तो अन्य जगहों पर क्या हालत होगी सोच लीजिये। आज बिहार के मंत्री पत्रकार को पीट रहे हैं, 2005 के पहले कभी देखा था कि मंत्री पत्रकारों को पीट रहे हैं लेकिन अब हो रहा है। हम भी 17 महीने सरकार में रहे थे तो क्या महिलाएं घर सेन निकलना बंद कर दिया था। इनके पास बोलने के लिए कुछ है नहीं तो ये लोग आपस में लोगों को लडाना चाहते हैं, नफरत की राजनीति करते हैं। वे लोग विजनलेस हैं इसलिए हमारे विजन को कॉपी कर लागू कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें   -   मोतिहारी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश हाई, कुछ देर में पहुंचेंगी प्रियंका गांधी...

तेजस्वी ने कहा कि हमलोग नकारात्मक राजनीति नहीं करना चाहते हैं, हमारा एक ही लक्ष्य है कि हम बिहार को आगे लेकर जाएँ। वहीं रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तेजस्वी ने कहा कि वह हमारी बड़ी बहन हैं, उन्होंने हमें पाला है। उन्होंने जो क़ुरबानी दी है शायद ही आज के दिन में कोई अपने ही परिवार के लोगों को अपनी किडनी दे लेकिन उन्होंने दिया। राजनीति में आने के लिए छपरा की जनता चाहती थी कि उन्हें टिकट मिले और कार्यकर्ताओं की बात सुन कर लालू जी ने उन्हें टिकट दिया। रोहिणी दीदी ने कभी भी राजनीति में आने की लालसा नहीं दिखाई और न ही किसी को टिकट दिलाने की कोशिश की। उस वक्त भी उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पिता-पुत्री के रिश्ते पर एक लांछन लगाया था। रोहिणी दीदी अभी भी पार्टी को आगे बढ़ाने में लगी हुई हैं, कुछ लोग हैं जो सोशल मीडिया पर तरह तरह के पोस्ट करते हैं। जो लोग हमारी बहनों पर ऊँगली उठा रहे हैं वह बर्दास्त करने लायक नहीं है। तेजस्वी ने रोहिणी आचार्य का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने अपने लिए कभी कोई लालसा नहीं रखा लेकिन हमेशा ही वह पार्टी और परिवार की भलाई के लिए काम किया है। उन्होंने लालू जी को जीवनदान दिया और इस वजह से छपरा की जनता ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया और हमलोगों ने लोगों की बातें सुनी। तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 20 वर्षों में इस सरकार ने बिहार को बर्बाद कर दिया है, जहां कार्रवाई नहीं होती है। अपराध और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें   -    'आपका भाई मोदी-नीतीश हमेशा तैयार है...' PM ने बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में भेजे...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp