लंबे समय से पारिवारिक और राजनीतिक तनाव के बीच लालू परिवार से एक ख़ुशी भरी खबर सामने आई है। यह खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने दी। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने बड़े बेटे को बधाई दी और उसका हिम्मत बढ़ाते हुए जानकारी दी कि वह अपनी प्री यूनिवर्सिटी पूरी करने के बाद अब दो वर्षीय बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए गया है।
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया जिसमें वह अपने बेटे के साथ हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'आज मेरा दिल गर्व से भरा हुआ है , आज अपनी प्री - यूनिवर्सिटी ( Pre - University ) की पढ़ाई पूरी करने के बाद 18 साल की उम्र में हमारा बड़ा बेटा आदित्य 2 साल की Basic Military Training के लिए गया है .. आदित्य .. तुम बहादुर , साहसी और अनुशासन के साथ रहने वाले हो, जाओ कमाल कर दिखाओ , हमेशा याद रखना जीवन की सबसे कठिन लड़ाइयों में ही योद्धा बनते हैं .. हम सबों का सारा प्यार और हौसला हमेशा तुम्हारे साथ है..'।
यह भी पढ़ें - राजधानी में अपराधियों ने सरेआम की एक व्यक्ति की हत्या, बेटे का इलाज करवाने गया था मृतक...
बता दें कि सिंगापूर में बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग एक शुरुआती सैन्य प्रशिक्षण है जो पुरुष नागरिकों को नेशनल सर्विस के तहत दिया जाता है। इस ट्रेनिंग में लोगों को सैन्य अनुशासन, शारीरिक फिटनेस बढ़ाना, टीम वर्क और नेतृत्व कौशल विकसित और बुनियादी युद्ध कौशल सिखाया जाता है। ट्रेनिंग के दौरान दौड़, पुश-अप, परेड, मार्चिंग के अलावा हथियारों की जानकारी और फायरिंग भी सिखाई जाती है। इसे पूरा करने के बाद योग्यता के आधार पर आगे की ट्रेनिंग दी जाती है।
यह भी पढ़ें - बिहार में ED की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्ट अधिकारी की पौने तीन करोड़ की संपत्ति की जब्त...