26 दिसंबर का दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा. लेकिन, इसी मैच से जुड़ा एक नया अपडेट आ गया है. जानकारी के मुताबिक, खबर सामने आई है कि चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा अपना पोजीशन वापस ले सकते हैं यानि कि भारतीय कप्तान ओपनिंग कर सकते हैं. बता दें कि, अब तक खेले जा चुके तीन टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग पर दिखाई दिए हैं.
ऐसे में एक सवाल हर किसी के पास है कि, अगर भारतीय कप्तान ओपनिंग करते हैं तो, क्या केएल राहुल का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट जाएगा ? इस मामले में टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि, बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित शर्मा ओपनिंग पर नजर आ सकते हैं. इस स्थिति में केएल राहुल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. भारतीय कप्तान अब तक सीरीज के दोनों ही टेस्ट में फ्लॉप दिखाई दिए हैं. वहीं ओपनिंग पर खेलने वाले केएल राहुल के बल्ले से रन निकले हैं.
बता दें कि, राहुल ने सीरीज के तीन टेस्ट की 6 पारियों में बैटिंग करते हुए 47.00 की औसत से 235 रन बना लिए हैं. वह सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे, जिनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ओपनिंग पर नजर आए थे. फिर रोहित शर्मा की वापसी के बाद भी राहुल ने अगले दोनों टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. हालांकि अभी बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित शर्मा के ओपनिंग करने की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.