Daesh NewsDarshAd

रोहित शर्मा ने कप्तान जसप्रीत बुमराह को दिए टिप्स, 'वाटर ब्वॉय' के रूप में दिखे

News Image

सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के फैंस काफी उत्साहित हैं. ऐसे में अगर हम बात करें इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तो उन्हें सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया. तो वहीं रोहित के बाद उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली. अब सिडनी टेस्ट के बीच रोहित शर्मा 'वाटर ब्वॉय' के रूप में नजर आए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

बता दें कि, सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान नियमित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ड्रिंक्स लेकर मैदान पर पहुंचे. इस दौरान रोहित ने मुकाबले में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह को टिप्स भी दीं. 'वाटर ब्वॉय' बनकर पहुंचे रोहित शर्मा ब्रेक के दौरान बुमराह और ऋषभ पंत से बातचीत करते हुए दिखाई दिए. दरअसल, रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से पहले सीरीज में तीन टेस्ट खेले और तीनों ही मुकाबलों में वह बुरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए. इसके बाद हिटमैन ने खुद को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप करने का फैसला किया. रोहित ने तीन मैचों की पांच पारियों में बैटिंग की, जिसमें उनका हाई स्कोर 10 रनों का रहा. एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में हिटमैन ने 03 और 06 रन बनाए. इसके बाद गाबा टेस्ट में उन्होंने 10 रन स्कोर किए. फिर मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में 03 और 09 रन बनाए. 

वहीं, गौरतलब है कि, टीम इंडिया सीरीज में पीछे है. चार टेस्ट हो जाने के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया के पास 2-1 की बढ़त मौजूद है. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से जीत अपने नाम की. फिर गाबा में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. इसके बाद मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीत हासिल कर 2-1 की बढ़त कायम कर ली. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image