Join Us On WhatsApp

रोहित शर्मा की चोट ने क्रिकेट जगत में मचाई हलचल, क्या है रिपोर्ट ?

Rohit Sharma's injury created a stir in the cricket world, w

भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार शुरूआत की. जिसके बाद अब भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है. इस बीच भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, रोहित शर्मा की चोट ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में जीत के बाद भले ही रोहित ने अपनी हैमस्ट्रिंग को ठीक बताया हो, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं. दुबई में ICC अकादमी में नेट्स सेशन के दौरान रोहित की गतिविधियों से उनकी चोट की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

न्यूजीलैंड के साथ अगला मुकाबला भारत का रविवार को होना है. जिसके लिए सभी खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं. विराट कोहली ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया, वहीं मोहम्मद शमी भी पूरी लय में गेंदबाजी करते नजर आए. इधर, रोहित शर्मा की चोट की खबरें चिंता का विषय बनी हुई हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद रोहित ने कहा था कि उनकी हैमस्ट्रिंग ठीक है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने नेट्स सेशन में कोई भी शारीरिक गतिविधि नहीं की. वह पूरे सेशन में थ्रोडाउन का सामना भी नहीं किया. यह सेशन पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत के बाद दो दिन के ब्रेक के बाद हुआ था.

इतना ही नहीं, रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि, रोहित स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई की निगरानी में हल्के-हल्के जॉगिंग करते नजर आए. बता दें कि, रोहित पूरे नेट्स सेशन में मौजूद रहे और उन्होंने मुख्य कोच गौतम गंभीर और बाकी कोचिंग स्टाफ के साथ कई बार बातचीत की, लेकिन उन्होंने कोई भी गेंद का सामना नहीं किया. दूसरी तरफ, विराट कोहली ने नेट्स में हर तरह की गेंदबाजी का सामना किया. विराट ने न केवल कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों का सामना किया, बल्कि नेट गेंदबाजों के खिलाफ भी आधे घंटे से ज्यादा समय तक अभ्यास किया. विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp