Daesh NewsDarshAd

BGT में मिली हार के बाद फैमिली संग फन करते दिखे रोहित शर्मा, इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी

News Image

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को मिली हार के बाद खासकर रोहित शर्मा को आलोचनाएं हर किसी की ओर से सुनने के लिए मिली. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में आखिरी मैच की बात करें तो, रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन से खुद को ड्रॉप कर दिया था. वो पूरी सीरीज में खेली पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके थे. अब भारत को इंग्लैंड टीम की मेजबानी करनी है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे.

वहीं, वनडे सीरीज में खेलने से पहले रोहित शर्मा अलग ही मूड में दिखे. दरअसल, वे अपनी फैमिली संग फन करते हुए दिखे. इसकी स्टोरी भी इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा ने शेयर की. इंस्टाग्राम स्टोरी में देखा जा सकता है कि, वो अपनी बेटी समायरा के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. इस स्टोरी में रोहित शर्मा ने अपनी बेटी को गोद में बिठाया हुआ है और वो खुद ओट्स का आनंद ले रहे हैं. रोहित शर्मा का अगला प्रोजेक्ट इंग्लैंड के खिलाफ तीन वैनडे मैचों की सीरीज होगी, जिसमें रोहित कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. 

वहीं उसके बाद टीम इंडिया पर चैंपियंस ट्रॉफी में बढ़िया खेल दिखाने का दबाव होगा. बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी. याद दिला दें कि, साल 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से कुछ दिन पहले ही रितिका और रोहित को एक बार फिर माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. 15 नवंबर 2024 के दिन उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने अहान रखा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image