Daesh NewsDarshAd

रोहणी आचार्य का जीतन राम माझी पर बड़ा बयान

News Image

 लालू प्रसाद यादव की बेटी और छपरा से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी रोहिणी आचार्य ने कल नीतीश कुमार के द्वारा महिला पर दिए गए बयान पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि बिल्कुल नीतीश कुमार जी को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए किस तरीके से महिलाओं का अपमान हो रहा है यह बिल्कुल सब लोग देख रहे हैं    उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर हमें नीतीश कुमार जी से कोई उम्मीद नहीं है

 तेजस्वी यादव को कमान मिलने पर कहा कि तेजस्वी का मतलब ऊर्जा है और तेजस्वी यादव भारत का ऊर्जा है 

 पशुपति पारस के लालू यादव से मुलाकात को उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन में आएंगे या नहीं यह तो केंद्रीय नेतृत्व नेतृत्व बताएंगे हम इसमें क्या बोल सकते हैं

 केंद्रीय मंत्री जितन  राम माझी के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने आज कहा था कि इंडिया गठबंधन विधानसभा चुनाव तक एक साथ नहीं रहेगा इस पर उन्होंने कहा कि पहले जीतन राम मांझी को बताना चाहिए वह कहां जा रहे हैं वह रहेंगे या नहीं रहेंगे उनको एक सीट मिलेगा वह भाग करके फिर हमारे पास आ जाएंगे

 उन्होंने कहा कि हमारे लिए रामविलास अंकल पारस अंकल नीतीश अंकल है और रहेंगे 

 जीतन राम मांझी को खुद याद नहीं रहता है कभी कहते हैं शराब पीना चाहिए कभी- कहते हैं शराब नहीं पीना चाहिए उनको खुद याद नहीं रहता है पहले एक जगह उनका यह पता करना चाहिए क्या बोलना है नीतीश कुमार जी कल एक सीट देंगे तो हमारे पास भाग करके आएंगे उनको पैसे का माल और सिर्फ सट्टा चाहिए सत्ता जहां जाएगा वह वहां जाएंगे

Darsh-ad

Scan and join

Description of image