नीतीश कुमार के सामने गुस्साए ग्रामीणों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के पांचवें चरण में रोहतास जिले के चेनारी पहुंचे।
उनके आगमन पर स्थानीय ग्रामीणों ने कार्यक्रम स्थल के पास जोरदार विरोध किया।
ग्रामीणों ने "नीतीश कुमार मुर्दाबाद" के नारे लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि "प्रगति यात्रा में हमारी समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है।"
विरोध कर रहे लोगों ने सवाल उठाया कि "अगर मुख्यमंत्री हमारी बात ही नहीं सुनेंगे तो यह कैसी प्रगति यात्रा?"
नाराज ग्रामीणों ने सीएम से मिलने की मांग की लेकिन उन्हें कार्यक्रम स्थल के पास नहीं जाने दिया गया।