Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बर्फ से ढके स्विमिंग पूल में आइस बाथ लेते दिखे रोनाल्डो, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Ronaldo seen taking ice bath in snow covered swimming pool,

लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस की ओर से जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं. बता दें कि, सोशल मीडिया पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों काफी ज्यादा एक्टिव हैं. वहीं, यूट्यूब पर डेब्यू करने की बात हो या फिर सोशल मीडिया पर नए-नए रिकॉर्ड बनाने की बात हो, रोनाल्डो का जिक्र आ ही जाता है. इस बीच क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना एक और वीडियो अपने यूट्यूब पर शेयर किया है, जिसकी एक क्लिप उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है. 

दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो बर्फ से ढके एक स्विमिंग पूल में आइस बाथ लेते नजर आ रहे हैं. उसमें वह अपने परिवार के साथ ट्रिप पर होने की बात लिखते हैं और वीडियो में देखा जा सकता है कि वे कहीं वादियों में जहां बर्फ की सफेद चादर हर ओर दिखाई दे रही है. इसी दौरान वे पास के स्विमिंग पूल में जाकर एक डुबकी लगाते हैं. इस स्विमिंग पूल का पानी भी जमा हुआ लगता है, जो किसी आइस बाथ से कम नहीं है. 

हालांकि, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ये ज्यादा देर नहीं करते और जल्द ही स्विमिंग पूल से बाहर भी आ जाते हैं. बता दें कि, क्रिस्टियानो रोनाल्डो इसी महीने की शुरुआत में मैदान पर नजर आए थे. उन्होंने 6 दिसंबर को अल नसर के लिए मुकाबला खेला था, जो सउदी प्रो लीग का मुकाबला था. इसके अलावा वे नवंबर के महीने में कई बार फुटबॉल मैच खेलते नजर आए थे. इस साल उन्होंने बहुत कम मैच खेले हैं. उन्होंने 10 गोल सउदी प्रो लीग में किए हैं, जबकि 4 गोल वे एएफची चैंपियंस लीग में 2024-25 के सीजन में कर चुके हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp