Daesh NewsDarshAd

राजधानी पटना में दिनदहाड़े पिस्टल का भय दिखाकर एक करोड़ की लूट..

News Image

Patna :- राजधानी पटना में पिस्तौल का भय दिखाकर  दो व्यक्तियों से एक करोड़ की लूट हुई है, यह घटना कंकड़बाग थानान्तर्गत अशोकनगर रोड नं०-14 में हुई है. सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की है.

 इस संबंध में पटना के नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी डॉक्टर के रामदास ने बताया कि पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक कुमार और राजू कुमार जमीन खरीद का बयाना देने के लिए कंकड़बाग थाना के अशोकपुर रोड स्थित प्राइवेट ऑफिस में पहुंचे थे, तभी 6 से 7 की संख्या में आये अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर 02 व्यक्तियों से 01 करोड़ रुपये लूट ली गई.

सिटी एसपी ने कहा कि आवेदन के आधार पर कंकड़बाग थाना में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है.

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल एवं आस-पास के CCTV_फुटेज की जांच कर रही है।

मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जांच एवं अनुसंधान किया जा रहा है, और जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image