मुजफ्फरपुर: नई सरकार और नए साल में भी निगरानी की टीम लगातार भ्रष्ट सरकारी कर्मियों के विरुद्ध अभियान चला रही है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अक्सर सरकारी कर्मी फंस रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी हो रही है। एक बार फिर निगरानी की टीम ने मुजफ्फरपुर में एक बड़ी कार्रवाई की और घूस लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के परियोजना निदेशक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारी को टीम अपने साथ लेकर चली गई।
मामले में निगरानी के डीएसपी मिथिलेश अनुर कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा गांव निवासी कैलाश साह ने तकनीकी प्रबंधक के पद पर योगदान देने के एवज में जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार एक लाख 81 हजार की रिश्वत ले ली और अब योगदन देने के बाद फिर से घूस की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि साहेबगंज प्रखंड में तकनीकी प्रबंधक के पद पर पुनर्योगदान के एवज में जिला कृषि पदाधिकारी ने पहले ही डेढ़ लाख और 31 हजार रूपये कुल मिला कर 1 लाख 81 हजार रूपये घूस में ली। पुनर्योगदान के बाद वे फिर से घूस की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - डिजिटल लोकतंत्र की आवाज़- वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का सात साल का निर्णायक सफ़र
शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम ने कृषि अधिकारी के आवास पर छापेमारी कर 19 हजार रूपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम गिरफ्तार अधिकारी को अपने साथ ले गई और विशेष निगरानी कोर्ट में पेश करेगी। इसके साथ ही निगरानी की टीम ने कृषि अधिकारी के पटना स्थित तीन मंजिला भवन में भी छापेमारी की जहां से 11 लाख रूपये नकद और 250 ग्राम से अधिक सोने एवं चांदी के जेवरात समेत निवेश के कई कागजात बरामद किया है। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर स्थित उनके किराये के मकान एवं कार्यालय पर भी तलाशी ली जा रही है।
यह भी पढ़ें - राजधानी में शीतलहर का प्रकोप बच्चों की पढाई पर भी पड़ा असर, DM ने इस दिन तक बंद रखने का दिया आदेश...