पटना: राजधानी पटना में स्थित एम्स में एक बड़ी राशि गबन का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मामले को लेकर एम्स प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मुख्य कैशियर को निलंबित कर दिया और विस्तृत जांच शुरू कर दी। अब इस मामले में एम्स प्रबंधन ने आरोपी के विरुद्ध पुलिस में शिकायत की है जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एम्स के वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी राजकुमार जालान की शिकायत पर आरोपी कैशियर अनुराग अमन को गिरफ्तार किया गया है। अपनी शिकायत में प्रशासनिक पदाधिकारी ने 43 लाख रूपये गबन का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस आरोपी मुख्य कैशियर को गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुए छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - पटना AIIMS में 50 लाख का गबन, आरोपी कर्मी ने शेयर मार्किट में लगाये थे रूपये फिर...
बता दें कि एम्स के अकाउंट ऑफिसर पियूष आनंद के द्वारा कराये गए आतंरिक ऑडिट में कैश बुक, भुगतान रजिस्टर, रसीद और बैंक खातों के मिलान में भारी अंतर सामने आया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि कई नकद खाता से बिना आवश्यक दस्तावेज और सक्षम स्वीकृति से लेनदेन किया गया है। ऑडिट टीम के विस्तृत जांच में करीब 50 लाख रूपये का स्पष्ट हिसाब नहीं मिला है जिससे गबन की आशंका जताई गई है। मामले की जानकारी मिलते ही एम्स प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वित्तीय अनियमितता के आरोप में चीफ कैशियर अनुराग अमन को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच शुरू कर दी है। जांच अवधि के दौरान संबंधित अधिकारी को किसी प्रकार की वित्तीय जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - वर्दी पहन कर अगर करेंगे ये काम तो खत्म होगी नौकरी और जायेंगे जेल, DGP ने पुलिसकर्मियों को दी दो टूक चेतावनी...
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट