Breaking - बड़ी खबर जम्मू कश्मीर विधानसभा से है जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा हुआ है. इस हंगामा और धक्का मुक्की में बीजेपी के तीन विधायक घायल हो गए हैं. हंगामा के बीच विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
बताते चलें कि कल जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 की बहाली को लेकर प्रस्ताव पास किया गया था इस प्रस्ताव के खिलाफ भाजपा ने आज सदन के अंदर और बाहर विरोध करने की बात कही थी. आज सदन की कार्यवाही शुरू होते हुए विपक्षी भाजपा के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद सत्ता पक्ष की तरफ से भी हंगामा शुरू हुआ. मार्शल के द्वारा BJP विधायकों को बाहर निकाला गया. हंगामा की वजह से सदन की कार्यवाही कल तक के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने स्थगित कर दी.
बीजेपी ने इस मुद्दे पर नेशनल कांफ्रेंस के साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधा है और पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया है, वहीं नेशनल कांफ्रेंस ने कहा है कि जम्मू कश्मीर का यह हक है इसलिए यह प्रस्ताव पारित किया गया है.