Daesh NewsDarshAd

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल स्वीकारने के बाद PCB में बवाल !

News Image

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और कई तरह के चर्चे हो रहे हैं. ऐसे में खबर सामने आई कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के लिए हामी भर दी है. जिसके मुताबिक, भारत के जितने भी मैच होंगे वे पाकिस्तान में नहीं होकर किसी और वेन्यू पर होंगे. लेकिन, इस बीच एक औऱ खबर आ गई है, जिससे हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल, खबर है कि, अब पीसीबी के अंदर फूट पड़ने की खबरें हैं.

बता दें कि, ICC एलान कर चुका है कि हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच दुबई में खेलेगा, वहीं बाकी पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा. इधर, आईएएनएस के हवाले से सूत्रों की माने तो, PCB के कुछ अधिकारी हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किए जाने से खुश नहीं हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, बोर्ड के अंदर बवाल मच रहा है और कई लोग इस बात से खुश नहीं हैं कि पाकिस्तान बोर्ड के चेयरमैन कैसे ICC की चाल में फंस गए हैं. 

एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, दिग्गज क्रिकेटर राशिद लतीफ भी उन लोगों में से एक हैं, जो पाकिस्तान द्वारा हाइब्रिड मॉडल को अपनाए जाने से खुश नहीं हैं. दरअसल, पाकिस्तान की शर्त थी कि यदि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए सरहद पार नहीं आती है तो अगले 3 साल में भारत में होने वाले किसी भी ICC इवेंट में पाक टीम के लिए भी हाइब्रिड मॉडल लागू किया जाना चाहिए. पाकिस्तान की इस शर्त को स्वीकार कर लिया गया है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image