Daesh NewsDarshAd

बिहार में हर हाल में रूल आफ लॉ लागू होगा - DGP विनय कुमार

News Image

Patna - बिहार में रूल आफ लॉ लागू होगा और कुख्यात अपराधियों के खिलाफ फिर से स्पीड ट्रायल को तेज किया जाएगा, ये बातें  बिहार के नए पुलिस महानिदेशक( DGP ) विनय कुमार ने  पदभार लेने के बाद मीडिया कर्मियों से कहीं.

 शुक्रवार को सरकार के गृह विभाग द्वारा तबादले की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद शनिवार की शाम 1991 बच के IPS अधिकारी विनय कुमार ने निवर्तमान पुलिस महानिदेशक आलोक राज से DGP  का प्रभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद पुराने और नए दोनों डी जी पी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की। पुरानी पुराने डीजीपी आलोक राज ने एक और जहां अपने 105 दिनों के कार्यकाल की उपलब्धियां का ब्योरा दिया और सरकार को इतने दिनों तक डीजीपी की जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं दूसरे ओर र नए डीजीपी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपने सख्त तेवर दिखाते हुए अपराधियों के खिलाफ हल्ला बोला और कहा कि बिहार में "रूल आफ लॉ" को बरकरार रखना उनका पहला उद्देश्य हो गया।

        डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि अपराधियों की चतुर्दिक घेराबंदी होगी ।अपराधियों के खिलाफ" स्पीडी ट्रायल" फिर शुरू होगा। अपराधियों द्वारा अपराध के माध्यम से अर्जित संपत्तियों को जप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं और नशीले पदार्थों के तस्करों की संपत्ति को जप्त करने का अधिकार 

पहले जहां पुलिस के आर्थिक अपराध कोषांग  को था वहीं अब यह अधिकार स्थानीय थाना को भी मिलेगा। आर्म्स एक्ट के मामले में भी पुलिस सख्त और कारगर कार्रवाई करेगी। विनय कुमार ने कहा कि रूल ऑफ़ ला को स्थापित करने के लिए पुलिस को जो भी नियम ,पद , और अधिनियम है उन सभी को सशक्त रूप से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुराने केसों का भी अनुसंधान युद्ध स्तर पर होगा और अनुसंधान के मामले में जो भी पुलिस पदाधिकारी सुस्त और पस्त पाए जाएंगे उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा । 

डी जी पी विनय कुमार ने कहा कि विधि व्यवस्था से जुड़े आपराधिक मामलों में की भी समीक्षा होगी और जो भी अपराधी इसमें दोषी पाए जाएंगे उसे कीमत किसी भी कीमत पर छोड़ नहीं जाएगा ।यह

       डी जी पी ने कहा कि उनका उद्देश्य होगा कि पुलिस विजिबल रहे और इसके लिए रोड पेट्रोलियम ,नाइट, पेट्रोलिंग और इवनिंग पेट्रोलिंग को सशक्त तौर पर लागू किया जाएगा.पुलिस के वरीय पदाधिकारी को भी अब सड़क पर रहना होगा और आम जनता को पुलिस पर भरोसा रह सके इसके लिए "पुलिस इज पब्लिक पब्लिक इज पुलिस" को चरितार्थ किया जाएगा।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image