Motihari : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मोतिहारी के रामगढ़वा से है। जहां, रामगढ़वा में दिनदहाड़े एसबीआई बैंक (SBI Bank) के सीएसपी (CSP) संचालक से 5 लाख 35 हजार रुपया की लूट हुई हैं। अपराधियों को लोगों ने गन्ने के खेत में घेर लिया। बता दें कि, एसबीआई बैंक के सीएसपी संचालक सुनील कुमार रामगढ़वा एसबीआई बैंक शाखा से 5 लाख 35 हजार रुपया निकासी करके अपने घर पखनहिया जा रहे थे। इस दौरान मुशहरी गांव के समीप घात लगाए अपराधियों ने पैसे से भरे बैग हथियार के बल पर लूट लिया। वहीं पैसे लूट कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पीछा किया तो अपराधियों ने पास के गन्ने के खेत में घुस गए। गन्ने के खेत को चारों तरफ से ग्रामीण एवं पुलिस ने घेर लिया। बता दें कि, लोगों में दहशत बनाने के लिए गन्ने में छिपे अपराधीयों ने फायरिंग शुरू कर दिया। करीब 3 घण्टे तक काफी मशहकत के बाद अपुलिस के सामने दो अपराधियों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस अपराधीयों से पूछताछ कर रही है।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट