पटना: राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट की छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में अब SIT ने अपनी जांच तेज कर दी है। SIT एक तरफ परिजनों के आरोप समेत अन्य कई पहलुओं पर जांच कर रही है तो दूसरी तरफ टेक्निकल जांच भी कर रही है। रविवार को SIT की टीम डॉ प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंची जहां करीब दो घंटे तक डॉक्टरों और अन्य स्टाफ से पूछताछ की।
इस दौरान SIT की टीम ने छात्रा के हॉस्पिटल में भर्ती कराये जाने से लेकर डिस्चार्ज करने तक के सारे कागजात देखे और उसे जब्त कर लिया। इसके साथ ही छात्रा के कपड़े भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जायेंगे। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा को बेहोशी की हालत में 6 जनवरी को हॉस्पिटल में लाया गया था और उसके इलाज में सारे प्रोटोकॉल को फॉलो किया गया था। डॉक्टरों ने क़ानूनी प्रक्रिया को भी पूरे करने का दावा किया है। इसके साथ ही SIT की टीम ने शनिवार को हॉस्टल का भी निरीक्षण किया था और उसे सील कर दिया था।
यह भी पढ़ें - नितिन ही बनेंगे BJP के 'नबीन' बॉस, PM मोदी बनेंगे प्रस्तावक साथ ही...
अब एक नई जानकारी सामने आ रही है कि छात्रा का जब मोबाइल लोकेशन ट्रैक किया गया तो वह जहानाबाद से पटना की तरफ आती हुई दिखी है। परिजनों ने भी बताया है कि उसके पिता जहानाबाद स्टेशन तक छोड़ कर आये हैं। वहीं जब आरोपी मनीष रंजन का मोबाइल लोकेशन चेक किया गया तो उसका भी लोकेशन जहानाबाद से पटना की तरफ मूव करता हुआ दिख रहा है। अब SIT इस मुद्दे पर जांच कर रही है कि यह महज एक संयोग था या किसी साजिश का हिस्सा। बताया जा रहा है कि मनीष रंजन भी मूल रूप से जहानाबाद का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें - सुबह सुबह हिली दिल्ली, इस तीव्रता के साथ आई भूकंप ने....