Motihari :-हार कंपाने वाली ठंड में पूर्वी चंपारण एसपी ने सड़कों पर रात बिताई और सड़कों से गुजर रहे अपराधी व फैशनपरस्त वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की.
दरअसल एसपी स्वर्ण प्रभात ने रात में सड़कों पर वाहनों की जांच के लिए एक विशेष अभियान चलायाहै.इस दौरान उन्होंने चक्र एप का उपयोग करके वाहन चालकों के आपराधिक इतिहास की जांच की। इस अभियान में कई वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए पकड़ा गया, जिनमें बिना हेलमेट के एक जिला परिषद सदस्य और एक थार गाड़ी भी शामिल थी, जिसका हेडलाइट बदला गया था।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिला के सभी एसडीपीओ भी चक्र एप के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के लिए सड़क पर कोई जगह नहीं है और उन्हें हर हाल में जेल में ही रहना होगा।इस अभियान से ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखने वालों में हड़कंप है और अपराधी किस्म के लोगों में पुलिस का खौफ है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात खुद आधी रात को सड़कों पर जांच करने पहुँचते हैं और पुलिस रात भर गस्त करते हुए सड़कों पर दिखाई दे रही है।मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट