Daesh NewsDarshAd

SP के जेसीबी अभियान से पूर्वी चंपारण के फरार अपराधियों में मचा हड़कंप, करने लगे सरेंडर..

News Image

Motihari - पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस की जेसीबी अभियान का बड़ा असर हुआ है, काफी दिनों से फरार अपराधी खुद सरेंडर करने लगा है, एसपी के अभ्यांश से अपराधियों में हर काम मचा हुआ है.

 बताते चल रहे हैं कि पूर्वी चंपारण जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात फरार अपराधियों के खिलाफ विशेष जेसीबी अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत फरार 100 अपराधियों के घर JCB लेकर एक साथ  पुलिस पहुंची.पुलिस को देखकर कई अपराधियो ने सरेंडर भी कर दिया है. 

जिले के हरसिद्धि,फेनहारा ,छौड़ादानो सहित थाना की पुलिस एक साथ 100 फरार अपराधियो के घर कुर्की के लिए पहुंची . एसपी के कुर्की अभियान से अपराधियो में हड़कंप मचा है. जिले में प्रथम बार ऐसा हो रहा कि सभी थाना पुलिस चिन्हित 100 से अधिक अपराधियो के घर एक दिन में कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची है.

 इस संबंध में जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूरे जिले में फरार अपराधियो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. एक साथ पूरे जिले में 100 से अधिक अपराधियो को चिन्हित कर कुर्की-जब्ती किया जा रहा है। कुर्की के लिए सभी थाना पुलिस फरार अपराधियो के दरवाजे पर पहुंच चुकी है। कुर्की की कार्रवाई होते देख हरसिद्धि व छौड़ादानो में दो अपराधियो ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है, उन्हें उम्मीद है कि अन्य अपराधी भी जल्द सरेंडर करेंगे.

मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image