Daesh NewsDarshAd

SP ने 6 दरोगा समेत 11 पुलिसकर्मियों को कर दिया सस्पेंड,जाने वजह..

News Image

Ranchi :-दरोगा समय से 11 पुलिस कर्मियों को एक साथ निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई झारखंड के दुमका जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने की है, इसके बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.

 मिली जानकारी के अनुसार यह सभी पुलिसकर्मी होली की ड्यूटी से गायब पाए गए थे, इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.दरअसल एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने होली के दौरान जामा और रामगढ़ थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया था जिसमें पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद मिले थे. जामा थाना के एएसआई वीरेंद्र कुमार, कौशलेंद्र कुमार सिन्हा, राजीव रंजन शर्मा, मनोज कुमार सिंह और शैलेश कुमार गुप्ता ड्यूटी से गायब मिले, वहीं रामगढ़ थाना के एएसआई प्रहलाद कुमार राय भी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। जांच पड़ताल के बाद यह बातें सामने आई कि यह सभी ASI और पुलिस जवान ड्यूटी छोड़कर होली के दौरान अपने घर चले गए थे. इस वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image